रांचीः राजधानी के निजी स्कूल का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ता था. इसको लेकर प्रबंधन ने स्कूल को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया है. इसके साथ ही स्कूल को सेनेटाइज कराने समेत कोरोना गाइडलाइन के पालन की अन्य कवायद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-आदिवासी परंपराः सेंदरा कर लौटे युवकों का ऐसे होता है स्वागत, फिर मनाई जाती है पानी की होली
कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं, लेकिन अब स्कूल कॉलेज में विद्यार्थियों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं. अब रांची के नामी स्कूल में कक्षा 10 वीं का एक स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हो गया है. इस वजह से प्रबंधन ने स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 29 मार्च तक स्कूल को बंद कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर स्कूल बंद करने की अवधि का विस्तार किया जाएगा.
वीमेंस कॉलेज की छात्रा भी हो चुकी है संक्रमित