रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में कई छात्र संगठन के नेता भी चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ सिल्ली विधानसभा सीट से सुदेश महतो के खिलाफ डीएसपीएमयू के छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं बाबूलाल मरांडी के खिलाफ छात्र नेता मनोज यादव राजधनवार सीट से चुनावी समीकरण बदलने के मिजाज से इस चुनावी समर में ताल ठोंक रहे हैं. इनके अलावा राज्य के विभिन्न विधानसभा सीटों से सैकड़ों छात्र संगठन के नेता इस बार इस चुनावी समर में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
भूला देते हैं मुद्दे
छात्र राजनीति में अपना दबदबा कायम कर चुके और फिर मुख्यधारा की राजनीति में आए ऐसे कई नामचीन चेहरे हैं जो आज मुख्यधारा की राजनीति में चमकता चेहरा हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी कई छात्र नेता मुख्यधारा की राजनीति में आकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इन छात्र नेताओं के बारे में लोगों का मानना है कि राजनीति में आकर ये सामाजिक कुरीतियों के अलावा शैक्षिणक और छात्र मुद्दों को लेकर चुनाव में खड़े होते हैं. हालांकि लोगों का यह भी मानना है कि छात्र नेता जिन मुद्दों को लेकर वह चुनावी समर में आते हैं नेता बनने के बाद उन मुद्दों को भूला दिया करते हैं.
ये भी पढ़ें: कॉलेज के छात्रों ने बताया मतदान का महत्व, कहा- लोकतांत्रिक देश में वोटिंग है सबसे बड़ा अधिकार