रांची:धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के सामने एक अनियंत्रित ट्रक और एक बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम सचिन कुमार है जो बिहार के रोहतास का रहने वाला था,मृतक छात्र धुर्वा सेक्टर-2 में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक: माल ढुलाई टेंपो से रिम्स लाया गया शव, महिला ने की थी आत्महत्या
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र सचिन कुमारअपनी बाइक से बिरसा चौक की तरफ जा रहा था, तभी धुर्वा एसबीआई के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद सड़क पर गिरे सचिन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद जब ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की गई, तब वह ट्रक छोड़कर फरार हो गया, ट्रक को जब्त कर पुलिस ने फरार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.