रांचीः राजधानी के हुंडरू फॉल में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. डोरंडा कॉलेज के छात्र आशुतोष अपने छह साथियों के साथ हुंडरू फॉल घूमने गया था. सेल्फी लेने के क्रम में आशुतोष पानी की गहराइयों में चला गया जिसकी वजह से वह डूब गया.
पैर फिसलने से पानी में गिरा
झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हुंडरू फॉल में पर्यटकों के लिए डेंजर जोन के लगाए गए सूचना के बावजूद डेंजर जोन में जाकर, सेल्फी लेने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. रांची के डोरंडा कॉलेज के छात्र आशुतोष के डेंजर जोन में जाकर सेल्फी लेने के दौरान ही पानी में डूबने से मौत हो गई. रविवार को डोरंडा कॉलेज बीए पार्ट टू का छात्र आशुतोष अपने छह साथियों के साथ हुंडरू फॉल घूमने गया था. इसी दौरान आशुतोष हुंडरू फॉल के डेंजर जोन जोगियाडीह के पास अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने चला गया. इसी क्रम में आशुतोष का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. स्थानीय गोताखोरों को सूचना मिलने के बाद गोताखोरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी की गहराई में डूब गया. पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से स्थानीय गोताखोर आशुतोष को बचा नहीं पाए.