रांचीः राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र के संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को ट्क्कर मार दी. इस सड़क हादसे में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
21 वर्षीय प्रिया कुमारी रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव की निवासी है. जानकारी के अनुसार प्रिया मारवाड़ी कॉलेज की स्नातक की छात्रा थी. वह घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी. इसी बीच रातू की ओर से पंडरा आ रही अनियंत्रित गति की टर्बो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे छात्रा का सिर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को पुलिस ने रिम्स पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर रिम्स के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.