झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची कॉलेज के सेंट्रल लाइब्रेरी में हादसा, स्टूडेंट पर गिरा छज्जा - रांची सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरा

रांची कॉलेज स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से मंतोष बेदिया नामक छात्र की मौत हो गई. वह रामगढ़ का रहने वाला था.

Ranchi Central Library Accident
रांची सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरा

By

Published : Jun 14, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 3:02 PM IST

जानकारी देते छात्र

रांची:रांची कॉलेज स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से एक छात्र की मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह की है. विद्यार्थी मंतोष बेरिया एसएस मेमोरियल कॉलेज के पार्ट 2 का छात्र था. वह अक्सर सेंट्रल लाइब्रेरी आकर कंपटीशन की तैयारी किया करता था. बुधवार को घर से सेंट्रल लाइब्रेरी में स्टडी करने पहुंचा था और दुर्घटना का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें:Firing in Ranchi: नहीं दिये पांच सौ रुपये तो मार दी गोली, फिर दोस्त को खुद ही ले गया अस्पताल

जब वह अपनी साइकिल लगाने के लिए बिल्डिंग के समीप पहुंचा उसी दौरान छज्जा भरभरा कर गिर गया. छज्जा का एक बड़ा टुकड़ा उसके सिर पर जा लगा. आनन-फानन में छात्रों ने उसे रिम्स पहुंचाया, जहां अत्यधिक खून बह जाने की वजह से छात्र की मौत हो गई.

खबर सुनकर सेंट्रल लाइब्रेरी और रांची कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हो गए और सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने विरोध करने लगे. धीरे-धीरे सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचकर एक करोड़ मुआवजा की मांग करने लगे. साथ ही मृतक के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी की मांग पर करने लगे.

इतनी बड़ी घटना होने के बाद घटनास्थल पर रांची यूनिवर्सिटी के वीसी नहीं पहुंचे. जिससे छात्र काफी आक्रोशित हैं. छात्रों का आरोप है कि रांची यूनिवर्सिटी के जर्जर पड़े भवन की मरम्मत नहीं कराई जाती है. इसी वजह से घटना घटी. कहा कि अगर अभी भी नहीं चेतेंगे तो आगे भी ऐसी जानलेवा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि छात्रों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है. छात्रों का प्रदर्शन जारी है और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठे रहेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details