रांची: राजधानी के अरगोड़ा इलाके के बुध विहार कॉलोनी में रहने वाले डीपीएस स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रा रुद्रांश कबीर ने रविवार को आत्महत्या कर ली. रूद्रांश की दसवीं की परीक्षा सोमवार को होने वाली थी. इसे लेकर वह काफी तनाव में था. आशंका जतायी जा रही है कि तनाव में ही आकर उसने आत्महत्या कर ली होगी.
क्या है पूरा मामला
रुद्रांश सुबह के समय नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चला गया था. दिन के करीब एक बजे जब उसकी मां उसे खाना-खाने के लिए बुलाने उसके कमरे में गई तो उसका कमरा बंद था. काफी देर तक खटखटाया, मगर भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद परिजनों को अनहोनी का संदेह हुआ और परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया, अदंर देखा रुद्रांश चादर के सहारे पंखे से झूल रहा है. चीख-पुकार मचने के बाद रुद्रांश के पिता और अन्य लोग पहुंचे. परिजन उसे लेकर एक अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार रुद्रांश को पढ़ाई को लेकर अक्सर डांट-फटकार मिलती थी, जिस वजह से वह तनाव में रहता था. सोमवार को भी उसकी परीक्षा थी. वह परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर सका था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी. हालांकि पुलिस छानबीन में जुट गई है.
रुद्गांश का सुसाइड नोटः मैं एक कलाकार हूं, लेकिन मुझे कोई पहचान नहीं सका - रांची में आत्महत्या
रांची में अरगोड़ा इलाके के बुध विहार कॉलोनी में रहने वाले DPS के छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने परिवार वालों से मिलने वाले तनाव की बात लिखी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![रुद्गांश का सुसाइड नोटः मैं एक कलाकार हूं, लेकिन मुझे कोई पहचान नहीं सका student-committed-suicide-in-ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10366130-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसे भी पढ़ें- रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान
सुसाइड नोट बरामद
सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार रुद्रांश ने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें उसने लिखा है कि मैं एक कलाकार हूं, लेकिन मुझे कोई पहचान नहीं सका, कोई मुझे प्रोत्साहित भी नहीं करता है, इसलिए मुझे मेरे परिवार, जान पहचान उन सभी लोगों से नफरत है, इसलिए मैं सुसाइड कर रहां हूं. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है, इसकी जांच की जा रही है. मामले में पिता के बयान पर अरगोड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.