रांचीःराजधानी रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में एक युवक मोबाइल की मदद से नकल करता पकड़ा गया है. बताया जाता है कि युवक एमबीबीएस है और फिलहल फार्मेसी की परीक्षा में शामिल हुआ था. इसी दौरान वह नकल करते रंगेहाथ पकड़ा गया है. परीक्षा में नकल का मामला उजागर होने के बाद केंद्राधीक्षक ने उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेन कर दी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Ranchi News: रांची में घरेलू गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 101 सिलेंडर बरामद
प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के मालिक का पुत्र है सौरभःजानकारी के अनुसार सौरभ राजधानी रांची के एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के मालिक का पुत्र है. सूत्रों के अनुसार सौरभ को छुड़ाने के लिए कई वीआइपी लोगों ने पैरवी की, लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले सौरभ की सगाई हुई थी. सौरभ खुद एमबीबीएस है. उसके पिता और होने वाली पत्नी भी एमबीबीएस है. सौरभ एसपी सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी का छात्र है. वहीं मामला उजागर होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मोबाइल की मदद से सौरभ कर रहा था नकलः बताया जाता है कि सौरभ ने प्रश्न को मोबाइल से एक ग्रुप में भेजा, फिर ग्रुप में सभी प्रश्नों के उत्तर आ गए. इसके बाद नकल कर आंसर शीट पर सौरभ सवालों के जवाब लिख रहा था. इसी बीच उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है. इधर, यूनिवर्सिटी प्रबंधक की ओर से लिखित जानकारी पुलिस को दे दी गई है. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी है.
सीसीटीवी में नकल करता पकड़ा गया सौरभः जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में सोमवार को डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम वर्ष (2020-22) के फार्मास्युटिकल विषय की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में सौरभ मोबाइल लेकर बैठा था. मौका मिलते ही उसने प्रश्नपत्र का दो बार फोटो लिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद कंट्रोल रूम के कर्मी ने मामले की जानकारी पर्यवेक्षक को दी.
तलाशी के दौरान सौरभ की जेब से आईफोन बरामदःपर्यवेक्षक ने सौरभ की तलाशी ली तो उसके पास से आइफोन बरामद किया गया. जिसकी जांच करने पर पता चला कि सौरभ ने एगजाम 21 नामक वाट्सअप ग्रुप में प्रश्नपत्र सेंड किया था. जिसकी एडमिन डोली है. ग्रुप के द्वारा प्रश्नपत्र का उत्तर शीट वायरल कर दिया गया. मोबाइल को जब्त करते हुए सौरभ को हिरासत में ले लिया गया. मामले में केंद्राधीक्षक चंद्रजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.