झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के खिलाफ छात्राओं का फूटा गुस्सा, DC ऑफिस के समक्ष किया जमकर प्रदर्शन - Student anger against rape, protests in front of DC office in ranchi

देश में लगातार हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ रांची अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहा है. छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर रांची के डीसी कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. छात्रों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा सुनाने की मांग की.

Student anger against rape, protests in front of DC office in ranchi
छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Nov 30, 2019, 9:50 PM IST

रांची: झारखंड के राजधानी के कांके समेत हैदराबाद और देश के विभिन्न इलाकों में हो रहे लगातार दुष्कर्म जैसे घटनाओं से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसके तहत एबीवीपी के महानगर इकाई ने रांची के डीसी कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. मौके पर एक मानव श्रृंखला का निर्माण कर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है.

ये भी देखें- महात्मा गांधी की हत्या कांग्रेस ने कराई, ज्यूडीशियल कमीशन बनाकर जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा: निशिकांत दुबे

रांची में घटित दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा सुनाने की मांग की. साथ ही देश भर में हो रहे इस तरह की घटनाओं से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत की है.

ये भी देखें- नीरज सिंह हत्याकांड: संजीव सिंह को नहीं मिली चुनाव प्रचार की अनुमति, कोर्ट ने जेल प्रशासन को जारी किया शो-कॉज नोटिस

इस दौरान काफी संख्या में छात्राएं भी शामिल हुई और इस तरह के अपराध में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करते ही मौत की सजा देने की मांग की. मौके पर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही मानव श्रृंखला का निर्माण कर घंटों नारेबाजी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details