रांचीःराजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन हो रहा है. इससे कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब पुलिस ने वहां सख्ती शुरू कर दी है. बेवजह सड़क पर दिखाई देने वालों से सख्ती से निबटा जा रहा है. इस दौरान बाइक चालकों को रोककर चालान काटा गया, जबकि पैदल टहलने वालों को उठक-बैठक करायी गयी. कई को पुलिस ने खदेड़ा भी.
रांची पुलिस लोगों को हिदायत दे रही कि कोरोना के संक्रमण को फैलने और इससे बचने के लिए हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगाया गया है. देशभर में लागू लॉकडाउन है. इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद हठधर्मी करने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है.
21 माेहल्लों में तैनात किए गए हैं तीन डीएसपी
पूरे हिंदपीढ़ी के 21 मोहल्लों को तीन जोन में बांटकर बीट पुलिसिंग शुरू की गई है. सात-सात मोहल्लों को तीन बीट में बांटकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी मुस्लिम डीएसपी को लगाया गया है. इनमें डीएसपी नजीर, डीएसपी नेहाल अहमद, डीएसपी आलम शामिल हैं.