झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पर सख्ती से होगी कार्रवाई, उपायुक्त ने दिए निर्देश - वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रांची उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही दिशा-निर्देश को पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें.

रांची
रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Apr 5, 2021, 11:02 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या बढ़ रही हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करें. इसके साथ ही दिशा-निर्देश को पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे केस, लोगों ने की लॉकडाउन लगाने की मांग

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएं. डीसी ने कहा कि पैदल चलने वालों, बसों में बैठे यात्री, दुकानों, प्रतिष्ठानों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई करें. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा, सिटी एसपी सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर समीरा एस, एसी नक्सल आसिफ इकराम, पुलिस उप अधीक्षक यातायात जीत वाहन उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर डीआरसीएचओ शशि रंजन खलखो उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details