रांची:अफीम की खेती करने वाले अब इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की रडार पर हैं. आईबी ने चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र में अफीम की खेती करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है. जिसके बाद मुख्यालय के आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने चतरा एसपी को अफीम की खेती करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
क्या है रिपोर्ट में
आईबी के रिपोर्ट के मुताबिक, चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के भूरा गांव के आदित्य यादव और सुरेश यादव ने 5 से 7 एकड़ वन क्षेत्र की जमीन पर अफीम की खेती की है. वहीं आईबी को चतरा सदर थाना क्षेत्र के कारी गांव में भी 4 से 5 एकड़ जमीन में योगेंद्र गंझू के खेती करने की सूचना है. आईबी के रिपोर्ट के आधार पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चतरा एसपी अखिलेश बेरियर को अफीम की खेती नष्ट करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पूरे मामले में कार्रवाई के लिए एडीजी अभियान और हजारीबाग रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज को भी पत्राचार किया गया है.