रांची: राजधानी के साथ-साथ पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें द्धांजलि दी. इसी क्रम में राज्य के पहले अटल स्मृति वेंडर मार्केट में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
रांचीः फुटपाथ दुकानदारों ने दी अटलजी को श्रद्धांजलि, बंद रहा वेंडर मार्केट - राज्य की पहली अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा
राज्य के पहले अटल स्मृति वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों ने एक दिन के लिए मार्केट को बंद रखा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित कर एक दिन के लिए वेंडर मार्केट को बंद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दुकानदारों ने कहा कि अटल बिहारी वाजपई ऐसे राजनेता थे. जिन्हें हर वर्ग हर राजनीतिक संगठनों के लोग सम्मान देते थे और इन्हीं के सम्मान में आज पूरा वेंडर मार्केट बंद रखा गया है.
राज्य का पहला वेंडर मार्केट रांची में स्थापित किया गया था. यहां राज्य की पहली अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा है. इस प्रतिमा पर फुटपाथ दुकानदारों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और उन्हें नमन किया.