रांचीः जिले के बेड़ो थाना के फदिलमार्चा गांव में ट्रैक्टर पर लदे बिचाली (पुवाल) में आग लग गई. बिचाली में आग लगने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन, बिचाली के साथ साथ ट्रॉली जल गई.
रांचीः ट्रैक्टर पर लदे बिचाली में लगी आग, मचा हड़कंप - Garhgaon of Itki
रांची के बेड़ो थाना के फदिलमार्चा गांव में ट्रैक्टर पर लदे बिचाली (पुआल) में आग लग गई. बिचाली में आग लगने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंग मच गया. स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
ट्रैक्टर पर लदे बिचाली में लगी आग
यह भी पढ़ेंःदेवी मंदिर की दान पेटी हुई चोरी, किराना दुकान में भी चोरों ने किया हाथ साफ
ट्रैक्टर के ट्रॉली पर काफी ऊंचाई तक पुआल लदा था. इससे बिचाली बिजली के तार से सट गया, जिससे शाॅट सर्किट हुआ और बिचाली में आग लग गई. बिचाली में आग लगने के बाद ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में ट्रैक्टर पर लदे बिचाली को गिराने के साथ-साथ इंजन से ट्रॉली को अलग किया गया. इस अगलगी में बिचाली के साथ साथ ट्रॉली भी जल गई. हालांकि, ट्रैक्टर बच गया है.