झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में भी उपचुनाव की संभावना, सरगर्मी तेज - दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस दौरान झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने के उम्मीद है. उपचुनाव को लेकर झारखंड में सरगर्मी तेज हो गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों लगातार जीत का दावा कर रहे हैं.

stir-over-by-election-intensified-in-jharkhand
झारखंड में भी उपचुनाव की संभावना

By

Published : Sep 25, 2020, 6:49 PM IST

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही झारखंड के दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव के 3 चरणों के दौरान ही झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी अभी बाकी है.

देखें पूरी खबर
बिहार विधानसभा के 3 चरणों के चुनाव के दौरान ही झारखंड के 2 सीटों पर उपचुनाव होने की संभावना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद झारखंड की राजनीतिक गलियारे में भी सरगर्मी तेज हो गई है. यहां दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ने जीत का दावा किया है. बीजेपी ने कहा है कि जिस दिन से दुमका और बेरमो विधानसभा सीट खाली हुई है, उस दिन से चुनाव की तैयारी जारी है, सिर्फ चुनाव की तिथि की घोषणा का इंतजार है.इसे भी पढे़ं:- 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजेवहीं, सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी का मानना है कि उपचुनाव को लेकर वह चुनावी मोड में आ गए हैं. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के नेता दोनो विधानसभा क्षेत्र में दौरा और कैंप कर रहे हैं. ऐसे में दोनों सीट सरकार की झोली में आनी तय है. दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का जबकि बेरमो में कांग्रेस का लंबे समय से कब्जा रहा है. ऐसे में इन दोनों विधानसभा सीट के उपचुनाव में पक्ष विपक्ष में किनके दावे सही साबित होते हैं. यह चुनाव के परिणाम से ही साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details