रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी आज प्रोटेम स्पीकर की पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम के अनुसार राजभवन में मंगलवार की शाम आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि हेमंत सरकार की सोमवार को हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का फैसला लिया गया है.
आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे स्टीफन मरांडी, तैयारियां पूरी - हेमंत सरकार
JMM के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी आज प्रोटेम स्पीकर की पद की शपथ लेंगे. हेमंत सरकार की सोमवार को हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का फैसला लिया गया है.
नई सरकार का विधानसभा सत्र 6 से 8 जनवरी तक होना है और प्रोटेम स्पीकर विधानसभा में चुनकर आए नए सदस्यों के शपथ ग्रहण कराएंगे. वहीं, कैबिनेट ने 6 से 8 दिसंबर तक विधानसभा के सत्र बुलाने पर मंजूरी दी है.
तीन दिवसीय सत्र धुर्वा स्थित पुरानी विधानसभा भवन में ही आयोजित कराए जाने की पूरी उम्मीद है. इस बाबत प्रस्ताव भेजा गया है. दरअसल, नए विधानसभा भवन में आग लग जाने के कारण भवन में काम जारी है, साथ ही नई बिल्डिंग अभी तक हैंड ओवर नहीं की गई है. विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में द्वितीय अनुपूरक विवरण भी पेश होनी है, इसके साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है.