रांची:राजधानी रांची के अरगोड़ा थाने में एक कम्पनी के सॉफ्टवेयर कर दूसरी कम्पनी को बेचने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. मामले को लेकर स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक ने कंपनी के ही पूर्व कर्मचारियों पर आरोप लगाया है. रांची स्थित स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सॉफ्टवेयर चोरी कर उसे श्री पब्लिकेशन एंड स्टेनियर प्राइवेट लिमिटेड को बेच देने का मामला सामने आया है. चोरी करने का आरोप कंपनी के पूर्व कर्मचारी रणधीर कुमार शर्मा और मोहित राज पर ही लगा है.
ये भी पढ़ें:Ranchi Crime: रांची के चोरों की हिम्मत की दाद दीजिए, पुलिस वाले के घर में ही वारदात को दे डाला अंजाम
मामले को लेकर कंपनी के डायरेक्टर ने अरगोड़ा थाने में पूर्व कर्मचारी रणधीर और मोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डायरेक्टर ने अपने लिखित आवेदन में अरगोड़ा थाने को बताया है कि उनकी कंपनी का हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कार्यालय है. पहले कंपनी भिलाई नगर निगम में काम करती थी. अनुबंध समाप्त होने के बाद श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर प्राइवेट लिमिटेड को भिलाई नगर निगम ने ठेका दिया. इस कंपनी के पास सॉफ्टवेयर नहीं था. कंपनी के अधिकारियों ने उनसे सॉफ्टवेयर की मांग की, मगर कंपनी ने देने से इंकार कर दिया. इसके बाद श्री पब्लिकेशन के अधिकारियों ने उनके कर्मियों को लालच देकर उनसे सॉफ्टवेयर खरीद ली. वर्तमान में कंपनी उसी सॉफ्टवेयर से काम कर रही है.
कंपनी को हो रहा नुकसान:स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रांची नगर निगम के लिए भी काम कर चुकी है. अब चुकी कंपनी का सॉफ्टवेयर चोरी कर उसे कोई दूसरा इस्तेमाल कर रहा है ऐसे में कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में कंपनी के डायरेक्टर ने मामले में पुलिस से अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया है. वहीं, मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अरगोड़ा पुलिस जांच में जुट गई है.