रांची: राजस्व संग्रह में झारखंड सरकार के कई विभाग फिसड्डी साबित हो रहे हैं. हालत यह है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के तिमाही तक सरकार को बजट अनुमान के महज 52 प्रतिशत ही प्राप्त हुए हैं. राजस्व संग्रह में राज्य सरकार के कई विभाग लक्ष्य का पचास फीसदी का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाये हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 का समापन होने में महज डेढ महीने ही शेष हैं. राज्य के अपने राजस्व स्त्रोतों में सबसे बुरी स्थिति उत्पाद विभाग की है जो वार्षिक लक्ष्य की तूलना में महज 47.90% ही राजस्व संग्रह कर पाया है.
ये भी पढ़ें-राजस्व बढ़ाने के लिए बिहार और ओड़िशा का स्टडी करेगी झारखंड सरकार, जानिए क्या है तैयारी
उत्पाद विभाग का वार्षिक लक्ष्य 2460 करोड़ है, जिसमें दिसंबर 21 तक विभाग ने 1178.39 करोड़ राजस्व वसुली की है. इसी तरह राज्य सरकार को केन्द्रीय अनुदान मद में अनुमान के मुताबिक करीब 35% राशि मिली है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकार को लक्ष्य के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कमाई भू-राजस्व विभाग से हुआ है, जो करीब 110.69% फीसद राजस्व संग्रह कर नंबर वन पर है. झारखंड सरकार को जीएसटी मद में 6744.23 करोड़ जो वार्षिक लक्ष्य 9500.00 करोड़ का 70.99% है राशि प्राप्त हुआ है. वैट से झारखंड सरकार को 859.25 करोड़, स्टांप व निबंधन से 712.42 केन्द्रीय करों में हिस्सा से सरकार को 14891.69 करोड़ की प्राप्ति हुई है. वहीं गैर कर राजस्व से 6409.21 करोड़ प्राप्त हुए हैं, जो लक्ष्य के 47.48% के करीब है.