झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लापुंग में बनेगा मंगल धाम: बजरंग बली की बनेगी 111 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा, धार्मिक दर्शनीय स्थल का होगा निर्माण - लापुंग में धार्मिक दर्शनीय स्थल का होगा निर्माण

रांची के लापुंग में 111 फीट ऊंची बजरंग बली की भव्य प्रतिमा का निर्माण होगा. यहां पर्यटन क्षेत्र को देखते हुए भव्य धार्मिक दर्शनीय स्थल विकसित किया जाएगा और आश्रम का भी निर्माण किया जाएगा

Bajrang Bali statue to be built in Lapung
लापुंग में बनेगी बजरंग बली की प्रतिमा

By

Published : Sep 22, 2021, 3:24 PM IST

रांची:लापुंग प्रखंड के साईं ग्राम के अंबाटोली में मारुति मंगल परिवार के द्वारा मारुति मंगल धाम का शिलान्यास और ध्वजारोहण का किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष सुमेश महतो ने बताया कि यहां एक मारुति मंगल धाम विकसित किया जाएगा जहां हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत

111 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा बनेगी

सुमेश महतो का कहना है कि हनुमान जी की मूर्ति 111 फीट ऊंची होगी जिसमें भगवान राम और मां सीता विराजमान होंगी. एक प्रवेश द्वार से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और दर्शन कर के दूसरी ओर से बाहर निकलेंगे. साथ ही यहां पर्यटन क्षेत्र को देखते हुए भव्य धार्मिक दर्शनीय स्थल विकसित किया जाएगा और आश्रम का भी निर्माण किया जाएगा.

यहां धर्म और आध्यात्म की शिक्षा दी जाएगी. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विक्रम महतो, उपाध्यक्ष सुमेश कुमार, सचिव मुकुंद और मनोज भगत सहित सैकड़ों श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details