झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: रांची के स्कूलों में बनाए गए स्टैटिक सेंटर, ईटीवी भारत की टीम ने की पड़ताल - राजधानी के स्कूलों में बनाए गए स्टैटिक सेंटर

राजधानी रांची में कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के लिए स्टेटिक्स सेंटर स्थापित कर आम लोगों का कोविड टेस्ट हो रहा है. कई सरकारी स्कूलों में स्टैटिक सेंटर बनाए गए हैं. शहर के स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. रविवार को 1,564 सैंपल लिए गए थे.

स्टैटिक सेंटर
स्टैटिक सेंटर

By

Published : Oct 5, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 3:55 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में इन दिनों युद्धस्तर पर स्टेटिक्स सेंटर स्थापित कर आम लोगों का कोविड-19 टेस्ट हो रहा है. हालांकि अस्पताल क्षेत्र के अलावा कुछ स्कूलों में भी स्टैटिक सेंटर बना दिए गए हैं. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम ने स्कूलों में स्थापित कुछ स्टैटिक सेंटर का जायजा लिया है.

रांची में स्टैटिक सेंटर शुरू

कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक जो आंकड़े मिल रहे हैं वह बताने के लिए काफी हैं कि झारखंड की क्या हालत और हालात हैं. कोरोना की स्थिति राज्य में भयावह है.

यदि शहर के लोग अनुशासन में न रहे तो स्थिति और भयावह हो सकती है. जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों की कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. विभिन्न स्थानों के अलावा राजधानी रांची के कई सरकारी स्कूलों को भी चिन्हित कर यहां स्टैटिक सेंटर स्थापित किए गए हैं.

कई स्कूल कैंपस में कोविड-19 टेस्ट

इसमें रांची के गवर्नमेंट स्कूल बरियातू ,मिडिल स्कूल मोराबादी, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल डोरंडा, प्राइमरी स्कूल अब्दुल हमीद स्ट्रीट ,कर्बला चौक स्कूल, जिला स्कूल जैसे और भी कई स्कूल शामिल हैं.

स्कूलों में स्टैटिक सेंटर स्थापित करने से क्या कुछ परेशानियां हो रही हैं. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम ने कुछ स्टैटिक सेंटर का जायजा लिया.

स्कूलों के बाहरी हिस्सों में स्थापित है अस्थाई स्टैटिक सेंटर

स्कूलों में बनाए गए स्टैटिक सेंटर स्कूलों के बाहरी हिस्सों में स्थापित किए गए हैं. इनमें स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की भी अनुमति ली गई है. स्टैटिक सेंटर में तैनात पदाधिकारियों की मानें तो अब तक स्कूलों की ओर से कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं किया गया है क्योंकि तमाम स्टैटिक सेंटर स्कूलों के बाहरी हिस्सों में स्थापित कर आम लोगों की जांच की जा रही है, जिसमें ना तो स्कूल आने जाने वाले शिक्षकों को परेशानी है और ना ही आसपास के लोगों को ही कोई ऐतराज है.

सोसाइटी से भी ली गई है इजाजत

जिला प्रशासन की ओर से सोसायटी के लोगों से भी अनुमति ली गई है. वहीं लोगों को कोविड टेस्ट के दौरान कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए खुली जगह पर यह व्यवस्था मुकम्मल की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःचतरा: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए खटिया से ले जाया गया शव

हालांकि इन जगहों पर लोगों को अन्य परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है. सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कोविड-19 टेस्ट कराने का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन यहां के कर्मचारियों की सुस्ती के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

कर्मचारी हैं सुस्त

आम लोगों की मानें तो व्यवस्था में काफी ढील है. इस ओर ध्यान देना होगा और कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ानी होगी . बेवजह भीड़ बढ़ रही है और इसी भीड़ को कंट्रोल करना है तब जाकर कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जा सकेगा. कोरोना जांच के लिए शहर के स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को 1564 सैंपल लिए गए थे.

जांच के बाद 71 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रत्येक दिन स्टैटिक जाट सेंटर से लोगों की कोविड-19 जांच हो रही है. सारी क्षेत्र के आठ और जिले से सभी प्रखंडों में चैटिंग सेंटर बनाए गए हैं और इसका फायदा लोगों को मिल रहा है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details