रांचीः स्टैटिक जांच केंद्र को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, पॉजिटिव आने पर ट्रेस करने के लिए लिया जा रहा पता - static test center is getting good response in ranchi
रांची में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के 8 जगह को चिंहित कर स्टैटिक जांच केंद्र बनाया है. इसी क्रम में जिला स्कूल में बने स्टैटिक जांच केंद्र में कोरोना जांच के लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
स्टैटिक जांच केंद्र
रांचीः कोरोना वायरस का प्रकोप झारखंड सहित पूरे देश भर में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए अधिक से अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है. इसी क्रम में रांची जिला प्रशासन ने पहल करते हुए शहर के 8 जगह को चिंहित कर स्टैटिक जांच केंद्र बनाया है. यह अस्थाई जांच केंद्र महीनों तक चलेगी, ताकि लोगों की जांच में रुझान आ सके.