राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष रांचीः कांग्रेस ने सोमवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और पीएम मोदी-गौतम अडाणी प्रकरण को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. झारखंड के सभी प्रखंडों में एलआईसी या एसबीआई के शाखा के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने झंडा बैनर के साथ धरना प्रदर्शन किया. आंदोलित कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से और उनके दबाव में एसबीआई और एलआईसी ने अडाणी समूह में करोड़ों रुपये का निवेश किया और आज शेयर बाजार धड़ाम होने से आम आवाम की पसीने की कमाई का करोड़ों रुपये डूबने की कगार पर है.
ये भी पढ़ेंः Tussle in Congress: रामगढ़ की हार के बाद सामने आयी कांग्रेस की गुटबाजी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर फोड़ा ठीकरा
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सोमवार को रांची में महानगर कांग्रेस की ओर से हटिया प्रखंड के अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हम प्रखंड में धरना देकर पंचायत तक लोगों को बताएंगे कि किस तरह प्रधानमंत्री ने हमें ठगने का काम किया है.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए हम जनता को बताएंगे कि कैसे भाजपा के नेता जनता के साथ झूठे वादे करते हैं और काम बड़े बड़े 2-3 उद्योगपतियों के लिए करते हैं. अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि अडानी समूह को लगातार फायदा पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. अडानी के शेयर गिरते ही लोगों के एलआइसी और एसबीआई में जमा किये पैसे डूबने लगे और सरकार विपक्ष की मांग पर जेपीसी का गठन तक करने से बचती रही.
हटिया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अडानी ग्रुप से मित्रता एसबीआई और एलआईसी में जमा राशि को बर्बाद कर रही है. इसका खमियाजा देश की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आयी है. लोग तबाह हो रहे हैं और पूरी सरकार चुप्पी साधे बैठी है.
झारखंड युवा कांग्रेस के नेता इंदरजीत सिंह ने कहा कि अडानी समूह के शेयरों में निरंतर बिकवाली के कारण 31 दिसंबर 2022 से समूह में एलआईसी के शेयरों के मूल्य 52000 करोड़ रुपये तक गिरे हैं. इनका मूल्य अब मात्र 32000 करोड़ रुपये रह गया है. यह राशि एलआईसी तथा इसके करोड़ों पॉलिसीधारकों द्वारा कमाई गई थी.
बोकारो में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. बताते चलें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित एसबीआई ब्रांच के सामने प्रदर्शन किया. अडानी घोटाले मामले में जेपीसी गठन कर मामले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि जेपीसी का गठन हो और मामले की गहराई से जांच हो. उन्होंने कहा कि 13 मार्च को पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेता रांची में जुटेंगे और राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर मामले में जांच की मांग करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने पीएम से अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा.