रांचीः केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022 -23 के लिए आम बजट पेश किया है. इस बजट पर झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को भविष्योन्मुखी बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है. इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था संतुलित होगी.
आम बजट देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगा, हर वर्ग का रखा गया ख्यालः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
आम बजट 2022 पर झारखंड के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी आलोचना की है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसको भविष्योन्मुखी बताया है. भाजपा नेता रघुवर दास का कहना है कि यह बजट अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगा. इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की आम बजट 2022 की आलोचना, कहा- युवाओं, आदिवासियों और किसानों का नहीं रखा खयाल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022 -23 के लिए जो आम बजट पेश किया है. यह भविष्योन्मुखी है. इस बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड से उत्पन्न समस्याओं से उबारने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अच्छा साबित होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह बजट किसानों, युवाओं और शिक्षा क्षेत्र के विकास को गति देगा. आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा. इस बजट में किसानों और ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखा गया है. बजट में शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रस्ताव लाए गए हैं. इस बजट के जरिए किसानों की कई समस्याओं को दूर करने की कोशिश की गई है. कुल मिलाकर कहें तो यह बजट देश के लिए अच्छा साबित होगा.