झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची गैंगरेप केस: पुलिस के सामने बोली पीड़िता, कहा -नहीं आती पुलिस तो मुझे मार देते अपराधी - Ranchi latest news in Hindi

रांची गैंगरेप (Gang Rape in Ranchi) के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है, जिसमें पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती बताई है. पीड़िता के मुताबिक अगर पुलिस नहीं आती तो उसकी हत्या कर दी जाती.

Gang Rape in Ranchi
Gang Rape in Ranchi

By

Published : May 14, 2022, 7:32 AM IST

रांची: राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड में अगवा कर एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाएगी. पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा था.

इसे भी पढ़ें:रांची में छात्रा को अगवा कर कार में गैंगरेप, रंगे हाथ धरे गए सभी अपराधी


पुलिस नहीं आती तो कर देते हत्या: पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसके साथ पहले चलती कार में सामुहिक दुष्कर्म किया गया. इसके बाद दलादली चौक के पास सड़क किनारे रोककर जबरन दुष्कर्म कर रहे थे, इस दौरान उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. वे आपस में बात कर रहे थे कि इसे मार देना चाहिए. पुलिस नहीं पहुंचती तो उसकी हत्या कर दी जाती.


लिफ्ट देने के नाम पर कार में जबरन बैठाया: पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे पुराने विधानसभा के पास एक शादी पार्टी में शामिल होने के बाद जगन्नाथपुर इलाके स्थित अपने घर लौट रही थी. इस दौरान सेक्टर टू मार्केट के पास एक कार खड़ी थी, जिसमें कुछ लोग बैठे थे. उन लोगों ने पूछा कहां जा रही हो, चलो तुमको घर छोड़ देते हैं. उसने कार में बैठने से इनकार कर दिया. इसी बीच दो अपराधियों ने उसे खींचकर जबरन कार में बैठा लिया. जिसके बाद उसने शोर मचाया लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. कार के पीछे की सीट पर दो आरोपी उसे पकड़कर बैठ गए. वहीं एक अगली सीट पर और दूसरा ड्राइविंग कर रहा था. इस दौरान चलती कार में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद एक सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी कर दी और वहां भी कार में सवार पांच अपराधियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया.


शराब पीने के बाद दिया घटना को अंजाम: पकड़े गए अपराधियों में आकाश चंडीगढ़ के एक संस्थान से इंजीनियरिंग कर रहा है. जबकि अन्य दो अपराधी हर्ष कुमार और विशाल कुमार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सभी अत्याधिक शराब का सेवन कर रात में घूम रहे थे. इस दौरान घटना को अंजाम दिया.

ग्रमीण एसपी ने दी जानकारी: मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मामले में सचिन पांडेय, आकाश कुमार, हर्ष कुमार, मयंक कुमार और विशाल कुमार गिरफ्तार किए गए हैं. सभी धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ग्रामीण एसपी के अनुसार डीएसपी अंकिता राय रिंग रोड इलाके से गुजर रहीं थी. इसी दौरान उनकी नजर एक कार पर पड़ी. पुलिस की टीम जब कार के पास गई तो देखा कि अपराधी आपत्तिजनक स्थिति में हैं. इस दौरान गश्ती पुलिस को बुलाया और पांचों अपराधियों को पकड़ा. पीड़िता ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पांचों को रातू थाना लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details