झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने फिर दोहरायी मांग, सुशांत के नाम पर हो राजगीर में बन रही फिल्म सिटी - patna news

सुशांत केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे बिहार की जनता की जीत बताया है.

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Aug 19, 2020, 8:56 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि राजगीर में बन रही फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर होना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने मानसून सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार से इसके लिए मांग की. लेकिन सीएम की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे शुरू से चाहते थे कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुशी हुई है. उन्होंने कहा ये बिहार की जीत नहीं, ये बिहार की जनता और सुशांत के फैंस की जीत है.

'आज का दिन सुशांत के परिवार और फैन्स के लिए खास, SC ने हमारे सभी मुद्दों को स्वीकारा'

मानसून सत्र में की थी सीबीआई जांच की मांग- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने सदन में सीबीआई जांच की मांग की थी. उस समय महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही थी और पटना पुलिस मुंबई पहुंची थी. हमारी मांग के दबाव के बाद सरकार जागी इसके बाद उन्होंने सीबीआई जांच की अनुशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details