रांचीः तमाड़ विधानसभा में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने तरीके से चुनाव में उतरने की रणनीति बना ली है. एक तरफ वर्तमान विधायक विकास सिंह मुंडा हैं तो वहीं, दूसरी तरफ पूर्व हार्डकोर नक्सली कमांडर कुंदन पहान. ये दोनों नेता चुनाव के मैदान में जंग लड़ने को तैयार हैं. इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजा पीटर भी जेल से चुनाव लड़ने के लिए बेताब हैं.
तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा का कहना है कि लोकतंत्र में सबको लड़ने का अधिकार है. चुनाव में अब मात्र 25-26 दिन ही रह गए हैं. मुझे किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है कि चुनाव में जनता किसे चुनेगी. जब क्षेत्र में कुंदन पहान का प्रकोप हुआ करता था तब भी यहां के लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया. आज इनके पांव उखड़ चुके हैं. पहले इनका काम सिर्फ हथियार, गोली, बंदूक के बल पर अपना काम निकलवाना होता था. आज चुनाव में ऐसे लोग समाज सेवा की बात करते हैं. तमाड़ की जनता समझदार है और उनको पता है कि किस तरह के चरित्र का साथ देना है.