रांची:देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल है. हादसे को दो दिन से अधिक हो गए हैं और इस संबंध में मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का बयान नहीं आया है. यह इनकी संवेदनहीनता है और इससे दुखद क्या हो सकता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि दो वर्षों से त्रिकूट रोपवे का मेंटिनेंस नहीं कराया गया था.
Trikut Mountain Accident: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सरकार पर बरसे, कहा- दो साल से नहीं हुआ था मेंटिनेंस - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे पर राजनीति शुरू हो गई है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री की तीखी आलोचना की है. उन्होंने दो साल से रोपवे का मेंटिनेंस न कराए जाने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रेस्क्यू ऑपरेशन बंद, फंसे 14 लोगों को मोटिवेट करने एक ट्रॉली में रुका गरुड़ कमांडो
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार के मंत्री उसी क्षेत्र मधुपुर से आते हैं, जहां से कुछ दूरी पर यह घटना हुई है. इसके बावजूद न तो सरकार के मंत्री को पता है और न किसी आला अधिकारी का. हद इस बात कि है कि त्रिकूट रोप-वे का दो वर्षों से मेंटिनेंस नहीं कराया गया है, जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई. जिस संथाल परगना को ये लोग वोट बैंक समझते हैं उसी धरती पर हुई घटना ने सरकार की पोल खोल दी है.
गौरतलब है कि देवघर के त्रिकूट रोप-वे रविवार शाम करीब 4:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रोप-वे डाउन स्टेशन से चालू हुआ ही था कि पहाड़ की चोटी पर स्थित रोप-वे के यूटीपी स्टेशन का रोलर अचानक टूट गया, इसके बाद रोपवे की दो दर्जन ट्रॉलियां एक झटके में 7 फीट नीचे लटक गईं. हादसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई के घायल होने की खबर है.