झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन, महिला एकल में मनीषा मुखर्जी बनी विजेता - झारखंड स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया था. चैम्पियनशिप का समापन रविवार को हुआ. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

state-table-tennis-championship-ends-in-ranchi
स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन

By

Published : Dec 27, 2020, 8:25 PM IST

रांची: जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया था, जिसका समापन रविवार को हो गया. समापन समारोह में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय शामिल हुए. उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

  • चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार हैं-

महिला एकल

मनीषा मुखर्जी, रांची, विजेता
चांदनी कुमारी, पूर्वी सिंहभूम, रनर
श्रुति महानंद, पूर्वी सिंहभूम, तृतीय
स्नेहलता सिंकू, धनबाद, तृतीय

इसे भी पढे़ं:RU रेडियो खांची का सफल संचालन, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में बन रहा सहायक

पुरुष एकल

शिवाजी रॉय, पश्चिम सिंहभूम विजेता
सोमीर चक्रवर्ती, रांची, रनर
बिस्वजीत कुमार, रांची, तृतीय
देवेश कुमार, रांची, तृतीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details