रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जिस प्रकार बढ़ोतरी हो रही है. वैसी स्थिति में लॉकडाउन में अधिक छूट की मांग की जगह और अधिक सतर्कता बरते जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रांची में ही हैं. इसलिए लोगों को पूरी तरह से लॉकडाउन और अन्य सरकारी आदेशों का पालन करना चाहिए.
लॉकडाउन पर बोले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, छूट देने की जगह ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत
देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में क्या लॉकडाउन खत्म होना चाहिए या नहीं यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. रांची में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि शहर में लॉकडाउन में और अधिक छूट देने की जगह ज्यादा सतर्कता पर ध्यान देने की जरूरत है.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह पुलिस प्रशासन की ओर से जरुरतमंद लोगों को भोजन और अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी जांच में लगे हैं. पूरे नगर निगम क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. उससे जल्द ही आने वाले समय में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिलने की संख्या शून्य पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि राजधानी में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए शहर में लॉकडाउन में और अधिक छूट देने की जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने पर बल देना चाहिए. वहीं, मौजूदा स्थिति को देखते हुए नगर निगम के बाहरी क्षेत्र में ही औद्योगिक, कृषि, निर्माण और मनरेगा योजनाओं को शुरू किया जाना ज्यादा बेहतर होगा.