रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति लगातार कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है.आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने मंगलवार को जिला अध्यक्षों से वर्तमान हालात पर बातचीत की और चल रहे राहत कार्य का जायजा लिया.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज
बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही पार्टी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि सभी जिलों में कोरोना महामारी के संकट में कांग्रेस पार्टी पूरी निष्ठा और लगन से समाज के हर वर्ग के बीच बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है लेकिन बीजेपी मोदी आहार के नाम पर पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज
15 मई तक पूरा किया जायेगा धान क्रय का लक्ष्य
वही प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में धान क्रय का लक्ष्य तीन लाख मैट्रिक टन रखा गया था. जिसमें अभी तक 2000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 2.76 मेट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जा चुका है और 15 मई तक धान क्रय का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
सांप्रदायिक वायरस फैलाने का काम कर रही बीजेपी
बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि वैश्विक संकट के दौरान मुद्दाविहीन बीजेपी ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तालाबंदी कर आलीशान घर में बैठकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद पहुंचाने की जगह घृणित राजनीति करने में बीजेपी के नेता जुटे हुए हैं. हिंदपीढ़ी, चुटिया, सिसई, लोहरदगा सभी इलाकों में सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की परंपरा सदियों पुरानी है लेकिन बीजेपी आग में घी डालने की कोशिश कर रही है और सांप्रदायिक वायरस फैलाने का काम कर रही है.