झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑड्रे हाउस में राज्यस्तरीय युवा सदन का आयोजन, राजनीतिक सोच बढ़ाना है उद्देश्य - मिशन ब्लू फाउंडेशन

युवा एवं खेलकूद विभाग झारखंड सरकार और मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से राज्यस्तरीय युवा सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि युवाओं में राजनीतिक सोच बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

state level youth parliament is being organized in ranchi
ऑड्रे हाउस में किया जा रहा राज्य स्तरीय युवा सदन का आयोजन

By

Published : Mar 11, 2021, 5:54 PM IST

रांचीःराजधानी के ऑड्रे हाउस में राज्यस्तरीय युवा सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. यह आयोजन युवा एवं खेलकूद विभाग झारखंड सरकार और मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से 11 से 14 मार्च तक किया जा रहा है. आयोजित इस युवा सदन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक छात्र-छात्रा को शामिल होने का मौका मिला है. इसके लिए हजारों आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से सिर्फ 81 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम ने गोस्वामी जाति के लोगों से की मुलाकात, पिछड़ी जाति का दर्जा देने की अपील

स्वास्थ्य विभाग मंत्री ने दी राजनीति की जानकारी
स्वास्थ्य विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि युवाओं में राजनीतिक सोच बढ़ाने के उद्देश्य से युवा सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से युवाओं के अंदर भी राजनीतिक क्षेत्र में आने को लेकर उनकी सोच बढ़ेगी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरीके से लोगों के बीच रहकर समाज का साथ देकर राजनीति की जा सकती है.

राजनीति के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी
युवा सदन के लिए चयनित मुख्यमंत्री सुजीता भारती ने बताया कि राजनीति के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है. ऐसे में इस संस्थान की ओर से मेरा मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया गया है, मैं बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर झारखंड की होने वाले वस्तु स्थिति और इसके निदान को लेकर सदन के अंदर आवाज उठाऊंगी, यह मेरे लिए काफी अनुभव का समय है कि मैं मुख्यमंत्री के तौर पर इस सदन के माध्यम से और कुछ सीख सकूंगी, जो राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक होगा.

युवा पीढ़ी राजनीति में बना सकते है कैरियर
वहीं संस्था के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि इस आयोजन में विधानसभा क्षेत्रों से छात्र छात्राओं ने अपना आवेदन दिया था, जिसमें छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इस आयोजन में युवा पीढ़ी राजनीति में आकर कैरियर बनाने के लिए अपनी रुचि दिखा सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ युवा सदन का आयोजन किया जा रहा है, पिछले वर्ष का आयोजन सफल साबित हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details