रांची:इंडियन फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ इंडिया (इफको) और बीएयू के संयुक्त तत्वावधान में नैनो यूरिया तरल के महत्त्व एवं उपयोगी विषय पर राज्यस्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने भारतीय बाजार में नैनो यूरिया तरल लांच करने पर अपार हर्ष जताया और इफको प्रबंधन को बधाई दी.
इसे भी पढे़ं: जमीन पर कब्जे की खौफनाक दास्तान, लड़की को जिंदा दीवार में चुनवाया
डॉ ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि इस नैनो उर्वरक से उर्वरक लागत में कमी और अधिक उपज के साथ प्रदूषण का प्रभाव भी कम होगा, इसके प्रयोग से अन्य उर्वरकों की उपयोगिता क्षमता के बढ़ने से उपज की गुणवत्ता भी बढ़ेगी, सही मायने में नैनो उर्वरक आने वाले वर्षो में झारखंड के गरीब किसानों के लिए वरदान साबित होगा, आज का किसान काफी जागरूक हैं, खेतों में लाभ दिखने पर किसी भी तकनीक को अपनाने में हिचक नहीं दिखाते, नैनो उर्वरक के प्रयोग को बीएयू के अलावा किसी जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में भी प्रदर्शित किया जाय, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसके उपयोग के प्रति जागरूक किया जा सके.
नैनो उर्वरक के जनक ने रखी अपनी बात
वहीं नैनो उर्वरक के जनक डॉ रमेश रसिया ने बताया की हाल में ही गजट ऑफ इंडिया में इस उर्वरक के प्रयोग की अनुमति भारत सरकार ने दी है, इस उर्वरक के प्रभाव का देश में 94 मुख्य फसलों में प्रभाव का अध्ययन किया गया, देश के बीच शोध केंद्र एवं 11000 किसानों को खेतों में तकनीकी प्रशिक्षण के बाद इसे किसानों के लिए हाल में इफको ने लांच किया है, इस तरल उर्वरक का आधा बोतल करीब एक बोरी यूरिया के समान है.