झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में युवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी का बयान, कहा- लोकसभा चुनाव और केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू - Proposals Passed In Meeting Of Youth RJD In Ranchi

State level meeting of youth RJD in Ranchi. मिशन 2024 को लेकर झारखंड राजद संगठन को धारदार बनाने में जुट गया है. इसको लेकर रांची में युवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक हुई. जिसमें कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-November-2023/jh-ran-02-youthrjd-statelavelmeeting-7210345_26112023182004_2611f_1701003004_656.jpg
State Level Meeting Of Youth RJD In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 11:03 PM IST

रांची में युवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक में जानकारी देते पार्टी के वरिष्ठ नेता.

रांची:झारखंड युवा राष्ट्रीय जनता दल की राज्यस्तरीय बैठक में शामिल हुए पलामू के पूर्व सांसद ने कहा कि यह भारतीय संविधान की ही ताकत है कि कामेश्वर बैठा जैसा गरीब का बेटा भी लोकसभा में जाकर समाज के उन वर्गों के लोगों की आवाज बनता है, जो विकास की राह में पीछे छूट गए थे. वहीं झारखंड युवा राजद के प्रदेश प्रभारी राजीव झा ने झारखंड युवा राजद के सभी जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पीएम मोदी की सरकार की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हमें हर जिले में राजद को मजबूत बनाना है. जहां पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी, वहां सीधे इसका लाभ दल को मिलेगा और जहां सहयोगी लड़ेंगे, वहां हमारा मजबूत संगठन भाजपा की हार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा.

राजद का चार लोकसभा सीटों पर है मजबूत दावा, अंतिम फैसला लालू प्रसाद करेंगे- पूर्व सांसदःयुवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि झारखंड राजद ने चार लोकसभा सीट पलामू, गोड्डा, चतरा और कोडरमा पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव केंद्रीय अध्यक्ष के पास भेजा है. लोकतंत्र और देश के लिए आने वाले चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कामेश्वर बैठा ने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद जो निर्णय लेंगे वह माना जाएगा, लेकिन पलामू सीट समाजवादियों की रही है, यह सर्वविदित है.

युवा राज्यस्तरीय बैठक में इन एजेंडों पर हुई चर्चा

  1. सदस्यता अभियान का दूसरा चरण तेजी से चलाने का निर्णय
  2. 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवा राज्य के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें.
  3. ग्राम चौपाल के माध्यम से बाबा साहेब की सोच और संकल्प के अनुरूप बने संविधान को गांव-गांव तक पहुंचाना.
  4. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के विचारों को मजबूती से युवाओं के बीच ले जाना.
  5. केंद्र सरकार की गलत नीतियों और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे पर मुखरता से विरोध करना.
  6. सभी जिलों में युवा राजद के जिला सम्मेलन आयोजित करना औक अनुशासन बनाए रखना.
  7. सभी जिले में युवा राजद के कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना, जिसकी शुरुआत अगले महीने के दूसरे पखवाड़े में पलामू के बेतला से होगी.

अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले युवा राजद के पदाधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाईः वहीं जिन युवा राजद जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों ने टास्क पूरा करने में कोताही बरती है उन्हें एक मौका और दिया जाए या कार्रवाई हो इसका फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलकर करेंगे. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेहतरीन काम करने वाले जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को अगर हम सम्मानित कर रहे हैं तो अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देने वालों पर कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details