रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य भर के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधायक और सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की विशेष बैठक 17 अगस्त को बुलाई है. प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी का प्रदेश कार्यालय में 17 अगस्त होने वाली बैठक में अवश्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
17 अगस्त को रांची में झारखंड राजद की राज्य स्तरीय बैठक, प्रदेश प्रभारी भी करेंगे शिरकत!
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड राजद एक महत्वपूर्ण बैठक 17 अगस्त को रांची में करने वाला है. इसके लिए संगठन के सभी वरिष्ठ सदस्यों को निर्देश दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार राजद 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद की राज्य में भूमिका और पार्टी का क्या स्टैंड हो, इस पर 17 अगस्त को विचार विमर्श करेगी. इसके साथ साथ संगठन विस्तार पर भी चर्चा होगी. 17 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय जनता दल की विशेष बैठक में झारखंड प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव शिरकत करेंगे. जयप्रकाश नारायण यादव 16 अगस्त को है हवाई मार्ग से रांची पहुंच जाएंगे और 17 अगस्त की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव तथा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर टिप्स देंगे.
क्या है बैठक का एजेंडा:राष्ट्रीय जनता दल 17 अगस्त को होने वाली बैठक में मुख्य रूप से झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान में तेजी लाने और सभी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन के होने वाले आयोजन को लेकर विशेष रणनीति बनाने को अपने एजेंडा में रखा है.
ये प्रमुख नेता करेंगे 17 अगस्त को होनेवाली राजद की बैठक में शामिल:17 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव के अलावा प्रदेश प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव, पूर्व सांसद घुरन राम, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी, राजद प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रधान प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार सहित अन्य नेता शामिल होंगे.