रांचीः राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस कैलेंडर के तहत वर्ष 2021 में कुल 60 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. 13 जनवरी को वर्ष की पहली छुट्टी सोहराय पर्व को लेकर घोषित है. वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी दी गई है. इस बार शीतकालीन अवकाश 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक घोषित हुई है. मात्र 5 दिनों की छुट्टी है दी गई है, वहीं गर्मियों की छुट्टी में भी कटौती की गई है. 17 मई से 8 जून तक 18 दिनों की छुट्टी घोषित हुई है. जिसका झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विरोध किया. वर्ष 2021 में पहली बार ऐसा हो रहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और प्राथमिक शिक्षा निदेशालय अलग-अलग छुट्टियों की घोषणा की है और कैलेंडर जारी किया है.
2021 प्रारंभिक विद्यालयों की राज्यस्तरीय अवकाश तालिका जारी, शिक्षक संघ ने किया विरोध
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस कैलेंडर के तहत वर्ष 2021 में कुल 60 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. जिसका झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है.
इसे भी पढ़ें- JAC से गया कोरोना ! परिसर में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल
महापुरुषों के जयंती पर अवकाश
महापुरुषों की जयंती पर कई अवकाश दिए गए हैं. जबकि विद्यालयों में इनकी जयंती के दिन इन महापुरुषों का जन्मदिन मनाने का निर्देश निर्गत किया जाता रहा है. प्रदेश के सभी प्रमंडल में स्थानीय अवकाश अलग-अलग होता है और उस हिसाब से सभी जिला अवकाश घोषित करते हैं. लेकिन राज्य प्राथमिक निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका में इस बात की घोर कमी है. जिससे प्रदेश के शिक्षकों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अवकाश तालिका को अव्यवहारिक बताकर इसपर पुनर्विचार करने की मांग झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और शिक्षा विभाग से की है.