रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. विधानसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के नाम को लेकर बुधवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में प्रदेशस्तरीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.
संथाल परगना की सीटों पर उम्मीदवारों का नाम हो रहा तय
बैठक में मौजूदा विधायकों के काम को लेकर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि पहले चरण के संभावित उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के प्लेटफॉर्म पर रायशुमारी संपन्न हो चुकी है. साथ ही बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में संथाल परगना की 18 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी रायशुमारी हो रही है. बता दें कि संथाल परगना इलाके से राज्य के तीन मंत्री आते हैं. वहीं यहां की 18 विधानसभा सीट में से 7 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है.