झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट अब मान्य, NABL ने दी मान्यता - राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधीन नामकुम रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय परिसर में स्थित राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला (State Food Testing Laboratory) को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ लेबोरेट्रीज एंड कैलिब्रेशन लबोरेटरीज( NABL ) ने मान्यता दे दी है.

state-food-testing-laboratory-test-report-now-valid
राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट अब मान्य

By

Published : Apr 8, 2022, 10:58 PM IST

रांचीःझारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधीन नामकुम रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय परिसर में स्थित राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला (State Food Testing Laboratory) को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ लेबोरेट्रीज एंड कैलिब्रेशन लबोरेटरीज( NABL ) ने मान्यता दे दी है. अब राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला में खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की रिपोर्ट को कानूनी मान्यता मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-कैसे होगी खाद्य सुरक्षा? राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला को मान्यता की आस और स्टाफ भी कम

नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ लेबोरेट्रीज एंड कैलिब्रेशन लबोरेटरीज नई दिल्ली ने 07 अप्रैल 2022 को इस संबंध में पत्र जारी कर प्रयोगशाला को दिनांक 5 अप्रैल 2022 से 4 अप्रैल 2024 तक की अवधि के लिए एनएबीएल (NABL) की मान्यता दे दी है. अब NABL की मान्यता मिल जाने के बाद राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला को फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) भारत सरकार की अधिसूचना के माध्यम से लीगल नमूनों की जांच का भी अधिकार होगा और मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार में लगे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसना आसान हो जाएगा.

राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट अब मान्य
जनवरी 2021 से ही रद्द थी मान्यताःइससे पहले जनवरी 2021 से राज्य के स्टेट फूड टेस्टिंग लैब की मान्यता रदद् थी. बताया जा रहा है कि लैब मानक के अनुसार संचालित नहीं थी. इसलिए कार्रवाई की गई थी. नियम के अनुसार वर्ष 2008 में ही लैब को एडवांस और NABL के मानक के अनुसार विकसित कर लिया जाना था पर सरकारी लेटलतीफी के चलते जब वर्ष 2020 तक भी लैब को स्टैण्डर्ड नहीं किया गया तो इसकी मान्यता ही अथॉरिटी ने रद्द कर दी थी.

ऐसे में झारखंड स्टेट फूड टेस्टिंग लैब में जांच खाद्य पदार्थों की होती थी पर उसकी रिपोर्ट की कोई कानूनी मान्यता नहीं थी ,जिसकी वजह से ज्यादातर मिलावटखोरों पर कार्रवाई भी नहीं हो पा रही थी. लैब के निदेशक और फूड एनालिस्ट चतुर्भुज मीणा ने इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details