रांची: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामला विभाग की ओर से 15 नवंबर 2020 से राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को रांची जिला के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्र के 4 अंचलों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया.
लोगों में दिखा उत्साह
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर जिले के कई प्रखंडों में आयोजित किए गए विशेष कैंप के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला. सभी प्रखंडों में लगभग 6000 लोगों ने योजना के तहत अपना आवेदन दिया. इस योजना के तहत गरीबों को मासिक सब्सिडी वाले 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा. नई झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में रांची जिले में कुल 1 लाख 32 हजार 514 लोगों को शामिल किया जाएगा.