झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीधी बात कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा- इमरान खान नहीं कह सकते कि पाकिस्तानी नागरिक पर हमला किया गया - झारखंड न्यूज

देश की वायु सेना की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद देश में जहां जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी में भी उल्लास दिख रहा है.

सीधी बात कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री

By

Published : Feb 27, 2019, 10:27 AM IST

रांचीः देश की वायु सेना की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद देश में जहां जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी में भी उल्लास दिख रहा है. मंगलवार को बीजेपी के पंडरा मंडल के हेहल जतरा मैदान में लाभुकों से सीधी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. साथ ही शहर की मेयर आशा लकड़ा भी मौजूद रहीं.

सीधी बात कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने लाभुकों से सीधी बात कार्यक्रम में वायु सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के सबूत मांगने के दलील को लेकर कहा कि अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भी मारे गए लोगों को अपना नागरिक नहीं बता पाएंगे. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 60 साल के राज में विकास नहीं हुआ. कार्यक्रम में महिलाओं की बड़ी भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि देश की रक्षा मंत्री भी महिला है.

ये भी पढ़ें-'मिराज को देख दुम दबाकर भागा पाकिस्तानी F16, नहीं तो हवा में ही उड़ा देते भारतीय पायलट'

वहीं, लाभुकों ने सीधे केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी कि सरकार की योजनाओं का कितना लाभ मिला है. इस दौरान लाभुकों ने लाभ मिलने पर हाथ उठाए साथ ही योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत को सीधे केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. जिस पर केंद्रीय मंत्री और मेयर आशा लकड़ा ने आश्वासन दिया कि जिस काम में देरी हो रही है, उसे भी धरातल पर लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details