झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारीः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, नवंबर के अंत तक हो सकता है तारीख का ऐलान

झारखंड में नगर निकाय चुनाव(municipal elections in Jharkhand) की तैयारी तेज हो गई है. इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने उपायुक्तों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की (Jharkhand State Election Commissioner Meeting). नवंबर के आखिर तक चुनाव की तारीख का ऐलान होने की संभावना है.

State Election Commission directed to prepare voter list for municipal elections in Jharkhand
रांची

By

Published : Oct 17, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 6:07 PM IST

रांचीः झारखंड में नगर निकाय चुनाव (municipal elections in Jharkhand) की तैयारी तेज हो गई है. इसी को लेकर सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चुनाव तैयारियों की समीक्षा की (Jharkhand State Election Commissioner Meeting). इस दौरान वीसी में मौजूद राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी और नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-Congress Presidential Election: झारखंड से कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पड़े 294 वोट, मतपेटी दिल्ली भेजने की तैयारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी डीसी को नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को आयोग कार्यालय से राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी डीसी से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र कुमार भी आयोग कार्यालय में मौजूद थे.

देखें क्या कहते हैं दलों के पदाधिकारी

उपायुक्तों के साथ बैठक करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने मतदाता सूची को आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के अंदर तैयार करने के साथ ईवीएम की उपलब्धता, चुनाव में होने वाले सरकारी व्यय, मतदान केंद्रों के गठन सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी ली. इस दौरान कुछ जिलों के परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं होने पर आपत्ति जताई गई. बहरहाल सबकुछ ठीकठाक रहा तो नवंबर के अंत तक चुनाव की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है.

गैरदलीय चुनाव के बावजूद बैकडोर से जोर लगाएंगे राजनीतिक दलःनिर्वाचन आयोग की तैयारी के बीच राजनीतिक दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है. वैसे तो नगर निकाय चुनाव गैरदलीय होना है. इसके बावजूद शहरी निकायों में दबदबा बनाने के लिए राजनीतिक दल जोर आजमाइश करेंगे. बैकडोर से ही सही राजनीतिक दलों ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मलाईदार पदों पर उतारने का निर्णय लिया है.

वर्तमान समय में बीजेपी का शहरी नगर निकायों में दबदबा है, जिसे बरकरार रखने के लिए वह हरसंभव प्रयास में जुटी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का दावा है कि पंचायत चुनाव में सफलता मिलने के बाद पार्टी की नजर नगर निकाय चुनाव पर है और इसकी तैयारी की जा रही है.

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव भले ही गैरदलीय आधार पर हो रहा है मगर हमारे कार्यकर्ता अन्य चुनाव की तरह इसमें भी पूरी ताकत के साथ उतरेंगे और सफल होंगे. उन्होंने बीजेपी के शहरी निकायों पर खास पकड़ होने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि कमजोर व्यक्ति इस तरह का दावा करता है.


इन नगर निकायों में होगा चुनावःझारखंड में रांची, हजारीबाग, पलामू ,धनबाद, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर और मानगो नगर निगम हैं, जबकि गढ़वा,बिश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, गोमिया, चक्रधरपुर ,चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई ,कपाली ,लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहेबगंज, फुसरो और मिहिजाम में नगर परिषद है, जिन पर चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

नगर पंचायतःबरहरवा, बासुकीनाथ, बुंडू,चाकुलिया, छतरपुर,धनवार, डोमचांच, हरिहरगंज, हुसैनाबाद ,जामताड़ा ,खूंटी ,कोडरमा, लातेहार ,महागामा, मझिगांव ,नगर उंटारी ,राजमहल और सरायकेला नगर पंचायतों में भी इसी दौरान चुनाव होगा.

मतदाता सूची तैयार करने के निर्देशःबता दें कि झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से वीसी के जरिये राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने सोमवार को उपायुक्तों की बैठक ली. इस दौरान 7 नवंबर तक मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिए. अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच नगर निकाय चुनाव हो सकता है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details