झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के चुनावों की तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को होना है. दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान होगा जिसको लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया.

state election comissioner meeting for second phase jharkhand elections
मुख्य चुनाव पदाधिकारी

By

Published : Nov 27, 2019, 7:36 PM IST

रांचीःविधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है. प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस चरण के चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली और आवश्यक निर्देश दिए.

तैयारियों का जायजा
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मतगणना को लेकर मैनपावर की उपलब्धता और उनकी प्रतिनियुक्ति, वेबकास्टिंग के इंतजाम, वाहनों की उपलब्धता, निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए उड़नदस्ता और स्टैटिक सर्विलांस टीम का डिप्लॉयमेंट समेत अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- बड़कागांव के नए एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, पूर्व एसडीपीओ पर लगा था विशेष राजनीतिक दल से संबंध रखने का आरोप

मतदान और मतगणना के लिए मैनपावर की जरुरत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदान और मतगणना के सिलसिले में मैन पावर की जरुरत, उपलब्धता और उनकी प्रतिनियुक्त को लेकर जानकारी ली. साथ ही मतदान केंद्रों पर कर्मियों को ले जाने के लिए की जा रही व्यवस्था, उनको दी जाने वाली निर्वाचन सामग्रियां और ईवीएम-वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव और मूवमेंट के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि इस सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश पालन किया जाना चाहिए. इसके साथ उन्होंने चुनाव कार्य के सिलसिले में वाहनों की उपलब्धता की भी जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला विधानसभा सीट पर बीजेपी रचेगी इतिहास या होगा तख्ता पलट

वेबकास्टिंग की तैयारियों की ली जानकारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जानी है. वेबकास्टिंग के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति और लाइव स्ट्रिमिंग को लेकर किए जा रहे इंतजामों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली और आवश्यक निर्देश दिए गए. वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.

अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का करें अनुश्रवण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में उड़नदस्ता दल और स्टैटिक सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति और उनके ओर से की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि चेकनाका पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए और संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, गैरकानूनी सामानों मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की जाए.

संकल्प पत्र के वितरण की ली जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों को संकल्प पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. विद्यालयों की ओर से यह संकल्प पत्र विद्यार्थी को दिया जाएगा और विद्यार्थी उसे अपने अभिभावकों को देंगे. संकल्प पत्र में चुनाव प्रक्रिया और मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की संक्षिप्त जानकारी भी होगी. उन्होंने इससे संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली.

मॉक पोल को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान शुरु होने के पहले मॉक पोल की प्रक्रिया से मतदानकर्मियों को अवगत होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मॉक पोल के समय अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति भी आवश्यक है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की ओर से की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details