झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में खीरू फिर बने जेडीयू की पतवार, कहा- जिस सीट पर बन जाएंगे दस हजार कार्यकर्ता, उस पर लड़ेंगे चुनाव

झारखंड जनता दल यूनाइटेड की राज्य परिषद की बैठक (State Council Meeting Of Jharkhand JDU ) रविवार को प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई. इसमें सांसद खीरू महतो को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया.

JDU Khiru Mahto again state president
खीरू महतो झारखंड जेडीयू अध्यक्ष

By

Published : Nov 27, 2022, 11:03 PM IST

रांची: झारखंड जनता दल यूनाइटेड की राज्य परिषद की बैठक रविवार को प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई (State Council Meeting Of Jharkhand JDU ) . इसमें राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पर संगठन ने एक बार फिर से विश्वास जताया और उन्हें निर्विरोध पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना. संगठन के नेताओं ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया. बाद में सांसद खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में गठबंधन का निर्णय हमारे संगठन के राष्ट्रीय नेता लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कुमार इसके लिए अधिकृत हैं और संगठन को इस कदर मजबूत करेंगे कि दूसरी पार्टियों को गठबंधन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-लुकैयाटांड में शहीद सोबरन सोरेन को सीएम और दिशोम गुरु ने दी श्रद्धांजलि, आदिवासियों को दी कई नसीहत



प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में जदयू को एक नम्बर की पार्टी बनाना है, जिस विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार सदस्य बन जाएंगे, वहां से जदयू विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. खीरू महतो ने कहा कि संगठन के साथ संघर्ष करने वाले लोगों को ही चुनाव के वक्त पार्टी टिकट देगी. वहीं पार्टी के नेता गौतम सागर राणा ने कहा कि एटम बम से ज्यादा ताकतवर देश के नागरिकों की एकता होती है.

यह बोले खीरू महतो



राणा ने कहा कि भाजपा-आरएसएस द्वारा देश में संकट फैलाया जा रहा है और इस संकट से उबारने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. संप्रदायिकता को लेकर नीतीश कुमार ने युद्ध छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के माध्यम से झारखंड की अवाम के बीच संगठन को ले जाना है. इसके लिए विचार किया जा रहा है. इस दौरान धनंजय कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार (महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी), सागर कुमार (प्रवक्ता), पिंटू कुमार सिंह(धनबाद जिला अध्यक्ष), अशोक चौधरी, भगवान सिंह, कामेश्वर दास(पूर्व विधायक, देवघर) के अलावा अन्य जदयू नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details