झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन की समस्याओं के निदान के लिए बनी कांग्रेस की कमेटी से घबराई है भाजपा, इसलिए लगा रही है आरोप:संजय लाल पासवान - कांग्रेस की कमेटी

सत्ताधारी दल पर जमीनों पर कब्जा कराने के भाजपा के आरोपों पर सत्तारूढ़ गठबंधन में साझीदार कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने गुरुवार को कहा कि जमीन की समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस ने कमेटी बनाई है, जिससे भाजपा घबरा गई है.

State Congress Working President Sanjay Lal Paswan
संजय लाल पासवान

By

Published : Jan 28, 2021, 9:49 PM IST

रांचीःसत्ताधारी दल पर जमीनों पर कब्जा कराने के भाजपा के आरोपों पर सत्तारूढ़ गठबंधन में साझीदार कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने गुरुवार को कहा कि जमीन की समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस ने कमेटी बनाई है, जिससे भाजपा घबरा गई है. इसिलए ऐसे आरोप लगा रही है.

देखें पूरी खबर

पासवान ने दो टूक जवाब दिया कि जनता की जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जब अच्छा प्रयास किया जा रहा है तो भाजपा को तकलीफ हो रही है. उन्हें तो अच्छे काम के लिए खुशी होनी चाहिए. जमीन से जुड़ी जटिल समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से कमेटी बनाई गई है, ताकि आम लोगों को फायदा मिल सके. साथ ही इस कमेटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती रहेगी. उन्होंने कहा कि जो भी जनता के जमीन से जुड़े आवेदन आएंगे, उसकी पूरी जानकारी इस कमेटी के प्रभारी को दी जाएगी. आवेदन के तहत क्या काम किए गए हैं, प्रभारी इस पर भी पैनी निगाह रखेंगे.

ये भी पढ़ें-भाजयुमो की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिया निर्देश, कहा- केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

भाजपा पर हमला
जमीन से संबंधित बनाई गई कांग्रेस पार्टी की नई कमेटी के प्रभारी सह कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि कहीं न कहीं कांग्रेस की ओर से जमीन की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई कमेटी से भाजपा के लोगों में डर का माहौल है. इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या के समाधान के लिए और उनकी भलाई करने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी ने कमेटी का गठन किया है. ऐसे में अगर आम जनता की भलाई करना गलत है तो हम यह गलती बार-बार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details