झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस करेगी चुनाव अभियान की शुरुआत, कई नेता रहेंगे मौजूद - प्रदेश कांग्रेस करेगी चुनाव अभियान की शुरुआत

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी बिरसा मुंडा की जयंती के दिन विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. इस मौके पर एआईसीसी और जेपीसीसी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी

By

Published : Nov 14, 2019, 11:15 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विधानसभा चुनाव अभियान की विधिवत शुरुआत करेगी. जिसमें एआईसीसी और जेपीसीसी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता समशेर आलम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोरहाबादी से चुनाव अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव प्रचार को गति देने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रही है. जिसमें संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं को कई टास्क भी दिए गए हैं.

ये भी देखें- बागी हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, भवनाथपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नॉमिनेशन

साथ ही सोशल मीडिया टीम को आम जनता के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि पिछले 5 सालों के रघुवर सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए युवा पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के साथ जोड़ा जा सके. समशेर आलम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभी चरणों के चुनाव प्रचार के लिए रणनीतियां बना रही है. हर विधानसभा को टारगेट किया जा रहा है. साथ ही प्रमंडलीय स्तर के मुद्दों को जनता के पास रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details