रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को विधानसभा चुनाव अभियान की विधिवत शुरुआत करेगी. जिसमें एआईसीसी और जेपीसीसी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता समशेर आलम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोरहाबादी से चुनाव अभियान की शुरुआत की जाएगी. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव प्रचार को गति देने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रही है. जिसमें संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं को कई टास्क भी दिए गए हैं.