रांची:झारखंड कांग्रेस कार्यालय में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आदिवासी समाज के उतकृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई.
इस दौरान 21वीं सदी में आदिवासी समाज की उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा और न्यूनतम स्वास्थ सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ बेरोजगारी, आदिवासियों की मौजूदा हालात, समस्याएं और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों और प्रखंडों में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जाएगा.