झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रदेश कांग्रेस, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित - विश्व आदिवासी दिवस

झारखंड कांग्रेस कार्यालय में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई.

रांची: विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रदेश कांग्रेस
Congress started preparation for World Tribal Day program in Ranchi

By

Published : Aug 4, 2020, 9:43 PM IST

रांची:झारखंड कांग्रेस कार्यालय में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आदिवासी समाज के उतकृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान 21वीं सदी में आदिवासी समाज की उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा और न्यूनतम स्वास्थ सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ बेरोजगारी, आदिवासियों की मौजूदा हालात, समस्याएं और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों और प्रखंडों में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा के रामरेखा धाम पधारे थे प्रभु श्रीराम, लाखों लोगों की जुड़ी है आस्था

विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत

इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूरी दुनिया 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाती है. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने 2 साल पहले 2018 में कांग्रेस कार्यालय से विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत की थी. उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस कार्यालय में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस समारोह के आयोजन और क्रांति दिवस की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने 7 सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details