झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

AICC के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति का गठन, पार्टी मुख्यालय से की जाएगी मॉनिटरिंग - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक की गई, इस बैठक में मंत्री रामेश्वर उरांव ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा की. साथ ही साथ वर्तमान हालात में गरीब, फुटपाथ पर और गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार को मदद पहुंचाने के कांग्रेस राहत निगरानी समिति का गठन किया.

AICC के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति का गठन, पार्टी मुख्यालय से की जाएगी मॉनिटरिंग
AICC के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति का गठन, पार्टी मुख्यालय से की जाएगी मॉनिटरिंग

By

Published : Apr 2, 2020, 10:22 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक की गई. इस बैठक में कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा की गई. साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने वर्तमान हालात में गरीब, फुटपाथ पर और गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार को मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति के गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-बाजार में नहीं लगे भीड़, स्लीपर पहने ही हाथ में छड़ी लिए निकल पड़े DC-SP

रामेश्वर उरांव होंगे इस समिति के अध्यक्ष

इस समिति का गठन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश के बाद किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव इस समिति के अध्यक्ष जबकि कोऑर्डिनेटर रोशन लाल भाटिया होंगे और सदस्य के रूप में प्रदीप तुल्सयान, केशव महतो कमलेश, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता बनाये गए है.

3 अप्रैल से काम करेगा समिति का प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम

इस समिति का प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम 3 अप्रैल शुक्रवार से रांची स्थित पार्टी मुख्यालय से काम करने लगेगा. जबकि सभी जिला और प्रखंड मुख्यालय में भी इसी तरह की समिति गठित की जाएगी और कंट्रोल रूम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद परिवारों तक राहत पहुंचाने का काम करेंगे.


क्या है प्रदेश प्रवक्ता का कहना

मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव की ओर से पहले ही सभी जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया जा चुका है कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक मदद पहुंचाएं।साथ ही राशन कार्ड धारियों के अलावा राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले या बेघर रहने वाले लोग, इसके साथ ही बीपीएल परिवार या जरूरतमंद परिवार सभी को राशन और भोजन उपलब्ध कराये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details