रांची: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने धीरज साहू के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ कैश को लेकर कहा कि इन पैसों से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. पार्टी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि यह धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला है. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक इनकम टैक्स और संबंधित एजेंसी की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं होगा.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा धीरज साहू का झारखंड में 100 वर्ष से भी ज्यादा समय से व्यापार चल रहा है. उनके व्यापार में परिवार के कई लोग शामिल हैं. ऐसे में जब तक इनकम टैक्स और संबंधित विभाग कुछ भी स्पष्ट नहीं कर देता, तब तक पूरे मामले पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद पाए गए हैं. जिसको लेकर इनकम टैक्स की लगातार कार्रवाई उनके आवास और कार्यालय में जारी है.
वहीं पांच राज्यों में से तीन बड़े राज्यों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह हार निश्चित रूप से पार्टी के लिए दुखद है लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन जरूर करेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का स्वागत करने पहुंची महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गुंजन सिंह ने बताया कि खूंटी, लोहरदगा और चाईबासा लोकसभा क्षेत्र को लेकर प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे.
चाईबासा, खूंटी और लोहरदगा में पार्टी लोकसभा के चुनाव में कैसे जीत प्राप्त करे, इसको लेकर प्रभारी की तरफ से कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए जाएंगे. उसके बाद प्रभारी की मौजूदगी में कई गणमान्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.