झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh Bypoll: शांतिपूर्ण वोटिंग के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली राहत की सांस, कहा- मतगणना भी होगी निष्पक्ष

रामगढ़ उपचुनाव के शांतिपूर्वक हो जाने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कवि कुमार ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया जिस तरह से मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है उसी तरह मतगणना भी बिना किसी परेशानी के होगी.

Annapurna Devi claims victory of NDA
Annapurna Devi claims victory of NDA

By

Published : Feb 27, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 7:53 PM IST

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बात करते संवाददाता उपेंद्र कुमार

रांची: रामगढ़ उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक रामगढ़ में 67.96% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वर्ष 2019 विधानसभा उपचुनाव की तुलना में उपचुनाव में रामगढ़ में थोड़ा कम मतदान हुआ है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरे दिन अपने कार्यालय से रामगढ़ में हो रहे मतदान पर वेब कास्ट के माध्यम से नजर बनाए रखी. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदान का कार्य शांति पूर्ण संपन्न हो जाने पर उन्होंने संतोष जताया है.

ये भी पढ़ें:Ramgarh bypoll: अन्नपूर्णा देवी ने रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए की जीत का किया दावा, कहा- हेमंत सरकार से राज्य की जनता त्रस्त

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96% मतदान होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह शाम पांच बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. पीठासीन पदाधिकारियों के फाइनल रिपोर्ट के बाद इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि एक जगह बूथ के बाहर मोबाइल को लेकर दो लोगों में आपसी बकझक हुई थी. इसका मतदान से कुछ लेना देना नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि सामान्यत उपचुनाव में मतदान, आम चुनाव की अपेक्षा 03-04% कम ही होता है.

के रवि कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक रहा. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं ने लाइन लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहा है और इसके लिए चुनाव कार्य मे लगे सभी पदाधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाए थे, यही वजह है कि उपचुनाव में भी 67% से अधिक मतदान हुआ है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि झारखंड के वोटर में एक ट्रेंड है कि वह पहले ही वोट करना चाहते हैं. यही वजह है कि शाम 03 बजे तक तेजी से मतदान हुआ और उसके बाद वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. इसलिए मतदान का प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोग ने सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान कराया है ताकि मतदाताओं को सुविधा हो.

मतगणना की तैयारी पूरी:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इस्तेमाल किये हुए EVM को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम पहुंचाया जा रहा है. 02 मार्च को सुबह 08 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मतगणना के दिन पारा मिलिट्री के जवान भी तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हुआ है उसी तरह मतगणना भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.

Last Updated : Feb 27, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details