झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का दावा पीएम के हर दौरे से मिलता है राज्य को गिफ्ट, 12 सितंबर को भी होगा ऐसा ही कुछ - किसान पेंशन योजना

12 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी रांची आ रहे हैं. इसे लेकर पार्टी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश बीजेपी का कहना है कि जब भी पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आते हैं तो राज्य को कुछ न कुछ तोहफा जरूर मिलता है, इसी कड़ी में इस बार के दौरे से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश

By

Published : Sep 2, 2019, 11:58 PM IST

रांचीः प्रदेश बीजेपी ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर झारखंड दौरे में राज्य को कोई न कोई तोहफा मिलता आया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां के लोगों को कुछ न कुछ सौगात देकर जाते हैं. यही वजह है कि 12 सितंबर को उनकी प्रस्तावित यात्रा को लेकर पार्टी और आम जनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश का बयान

उन्होंने कहा कि अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं, साहिबगंज में गंगा नदी पर बने मल्टीपरपज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा और भी कई योजनाएं हैं, जिनकी शुरुआत पीएम झारखंड से करेंगे. जिनमें किसान पेंशन योजना प्रमुख है. उन्होंने कहा कि यह पहली दफा नहीं है, जब प्रधानमंत्री झारखंड के लिए सौगात लेकर आएंगे.

ये भी पढ़ें-RJD ने जारी किया संकल्प पत्र, इन 24एजेंडों के साथ पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

दरअसल, पीएम के दौरे को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां की जा रही है. उनके आने से पहले प्रदेश के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में पड़ने वाले सभी मंडलों के बूथ कमिटी की बैठक होनी है. वहीं, इसी बीच गुमला में उज्ज्वला योजना के लाभुकों को राज्य सरकार ने दूसरा रिफिल भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details