रांची:ऑनलाइन स्टांप बिक्री के फैसले के बाद से झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ से जुड़े वेंडर आंदोलनरत हैं. लगातार 10वें दिन उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी. झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ के आह्वान पर हड़ताल की अवधि में स्टांप वेंडर मैनुअल या ऑनलाइन बिक्री बंद किए हुए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे समय में ई स्टांप बिक्री सिस्टम लागू किया है जब पूरे राज्य में कोविड-19 का प्रकोप जारी है.
ई-स्टांप व्यवस्था का वेंडर कर रहे विरोध, 10वें दिन भी जारी रही हड़ताल - रांची में ई-स्टांप व्यवस्था को लेकर हड़ताल जारी
रांची में ई-स्टांप व्यवस्था का स्टांप वेंडर की ओर से विरोध जारी है. वेंडर्स ने 10वें दिन भी हड़ताल जारी रखी. झारखंड राज्य मुद्रांक विक्रेता संघ के आह्वान पर उन्होंने स्टांप की बिक्री बंद रखी.
ई-स्टांप व्यवस्था का विरोध
10 दिन बाद भी हड़ताल जारी
आपको बता दें कि सरकार ने 5 सितंबर से स्टांप की व्यवस्था शुरू की है, जिसके जरिए लोग घर बैठे ही स्टांप निकाल सकते हैं. इसके बाद से लगातार झारखंड राज्य मौद्रिक विक्रेता संघ इसका विरोध कर रहा है और 14 सितंबर से स्टांप वेंडर हड़ताल पर हैं. इस दौरान संघ से जुड़े वेंडर ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टांप नहीं बेच रहे हैं.